
हमारा विद्यालय क्षेत्र के महान समाजसेवी और राजनेता कॉमरेड कमला राम नौटियाल के नाम से स्थापित है, जो सदैव जनहित और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है, और यह विद्यालय उनके आदर्शों का पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का प्रयास कर रहा है।
वर्तमान में लगभग 350 छात्र-छात्राएं हमारे विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत हैं। विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एनसीसी, विज्ञान, साहित्य, कला, गणित, और आईटीएस जैसै विषयों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों ने विद्यालय में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता, अभियान , रेड्क्रोस, स्काउटगाइड , विज्ञान गतिविधियां , राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, साहित्यिक, कला , समाज कल्याण , मध्याह भोजन योजना , और क्रीड़ा जैसी विविध गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपादित किया हैं I इन सुविधाओ और गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक बल्कि अपने सर्वागीण विकास में भी सफलता प्राप्त कर रहें हैं I
हमारे विद्याल के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष विभिन्न छात्रवृतियों और पुरस्कारों से लाभान्वित होते हैं, जो उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायक हैं I प्रत्येक छात्र-छात्रा का यह कर्तव्य बनता है की वे इस संस्थान की गरिमा को बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास करते रहें I हमारे विद्यालय के विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, भारतीय सेना, पुलिस विभाग, विज्ञान, निजी व्यवसाय, उद्योग, कानून, राजनीति, होटल व्यवसाय, ज्योतिष, कर्मकांड, कथा वाचक आदि हों। हमारे विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। यह हमारे विद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षा के स्तर का प्रमाण है।
हमारा विद्यालय शिक्षा रूपी गुलमोहर है, जो दिन-प्रतिदिन छात्र-छात्रा रूपी पुष्पों से पल्लवित होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। लेकिन यह आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ी इसे और भी उच्च स्तर पर ले जाए। उन्हें अपने ध्रुवोत्तर प्रयासों से विद्यालय और समाज की उन्नति के नए आयाम स्थापित करने होंगे। मैं सभी प्रिय विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूं कि वे अपने जीवन में धैर्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ अपने कार्यों को करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें। यह मूलभूत गुण उनके जीवन को सफल बनाएंगे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।