Important Links ………..
पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज धौन्तरी देवभूमि उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती सीमान्त जनपद उत्तरकाशी भगवान काशी विश्वनाथ की धरती, माँ गंगा भागीरथी एवं जलकुर के आँचल में पवित्र जल धारा से सिंचित, प्राकृतिक सौन्दर्य की छटा बिखेरे हुए है। विद्यालय ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर तथा जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो इस क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह विद्यालय स्थानीय समुदाय और आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मुख्य केन्द्र है।
पीएम श्री कमला राम नौटियाल राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज धौन्तरी सन 1978 से पूर्व यह विद्यालय जूनियर हाईस्कूल स्तर पर था। शासनादेश संख्या 5401/4(3) के तहत दिनांक 28 फरवरी 1978 में हाईस्कूल स्तर पर साहित्यिक वर्ग एवं शासनादेश संख्या 4694/4(3) के तहत दिनांक 13 अप्रैल 1980 में विज्ञान वर्ग की स्थापना की गई। इसी क्रम में इण्टरमीडिएट स्तर पर साहित्यिक एवं वैज्ञानिक वर्ग में शासनादेश संख्या 722/4/58 दिनांक 15 अप्रैल 1981 के तहत उच्चीकृत किया गया। वर्ष 2014 में इस विद्यालय का नाम लाल घाटी की आवाज ग्राम भेटियारा के प्रसिद्ध जन नायक, जन आन्दोलनकारी, समाजसेवी कॉमरेड कमलाराम नौटियाल जी के नाम पर ‘कमलाराम नौटियाल राजकीय इण्टर कॉलेज धौन्तरी’ पड़ा। तथा सन 2016 में आदर्श विद्यालय के रूप में राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज धौन्तरी हुआ। 2024 में विद्यालय का चयन पीएम श्री में हुआ। अब विद्यालय का नाम पीएम श्री कमला राम नौटियाल राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज धौन्तरी से जाना जाता है।
विद्यालय सेवित क्षेत्र के धौन्तरी, सिरि, उडरी, भेटियारा, लोदाड़ा, सौड़, दिखोली, चौन्दियाट गाँव, सौन्दी, आदि लगभग 10 से 12 ग्राम सभाओं के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है।…. Read More